बिना बाउंड्री के कुएं में जा गिरी कार

 

 

 

 

 

03 सवारों की मौत

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। मध्यप्रदेश के देवास जिले के बावई-पोलाय जागीर मार्ग पर शाम 4 बजे सड़क किनारे एक कुएं में कार गिरने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार ससुर और दो दामाद थे, जो बाहर नहीं निकल पाए और कुएं में डूबने से तीनों की मौत हो गई। यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि कुआं के चारों तरफ बाउंड्री नहीं थी। कार सीधे कुएं में अंदर जा गिरी।

कार सड़क से 70 मीटर दूर खेत में बने कुएं में जा गिरी

चौबाराधीरा निवासी दरियाव मालवीय (55) सोमवार को अपने दामाद आशीष कौशल (35) निवासी टोंकखुर्द व नवीन मालवीय (27) निवासी पीथमपुर के साथ कार से सोनकच्छ के समीप बावई में अपने बड़े भाई नानूराम के लड़के की सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हुआ। कार आशीष चला रहे थे। पोलाय जागीर के पास मोड़ में कार असंतुलित हुई और सड़क से करीब 70 मीटर दूर खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। कुएं में पानी भरा था। डूबी हुई कार को क्रेन से निकालने में करीब साढ़े 5 घंटे लग गए। रात 9.35 बजे तब तक तीनों सवार दम तोड़ चुके थे।

रेस्क्यू करते समय रस्सी टूटी, फिर से गिर गई कार

निकालते समय रस्सी टूटने से फिर गिर गई कार- कुएं से कार को बांधकर ऊपर खींचते समय रस्सी टूट गई। इससे नवीन और दरियाव के शव कुएं में कार के नीचे दब गए। आशीष का शव कार में ही था। कुएं की गहराई 60 फीट है, जिसमें 10 फीट से ज्यादा पानी भरा था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.