(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। सीबीआइ जबलपुर ने मंगलवार को टीकमगढ़ के निवाड़ी में भारतीय खाद्य निगम के डिपो मैनेजर को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। मैनेजर ने उक्त रकम बीना की एक फर्म संचालक से मांगी थी। इसकी शिकायत फर्म संचालक ने सीबीआई में दो दिन पहले की थी। दो हजार टन गेहूं रिलीज करने के एवज में उसने 90 हजार रुपए की मांग की थी।
सीबीआइ एसपी पीके पांडे ने बताया कि आरबी ग्रुप बीना की फर्म ने शिकायत कर बताया था कि टीकमगढ़ के निवाड़ी स्थित भारतीय खाद्य निगम के डिपो मैनेजर विनोद कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। फर्म के नाम पर दो हजार टन गेहूं रिलीज का आर्डर जारी हो गया था, लेकिन डिपो मैनेजर इसके एवज में पैसे की मांग कर रहा था। सीबीआइ ने शिकायत के बाद दोनों की बातचीत को ट्रैप कराया। इसके बाद उसे दबोचने के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को सीबीआइ की टीम निवाड़ी पहुंची। विनो कुमार ने फर्म संचालक से पैसे लेने के लिए अपने असिस्टेंट को भेजा। जैसे ही असिस्टेंट ने रिश्वत की रकम ली, वहां मौजूद सीबीआइ टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआइ ने डिपो मैनेजर सहित उसके असिस्टेंट को भी सह आरोपी बनाया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए मौके पर ही जमानत दे दी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.