कांग्रेस ने लगाया नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने राज्य के किसानों के 1017 करोड़ रुपये रोक दिये हैं।
प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि एक ओर तो राज्य की पूर्व भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश को आर्थिक रुप से बदहाली की स्थिति में ला दिया है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मोदी सरकार ने प्रदेश के साथ भेदभाव कर राज्य के लाखों किसानों के भावांतर भुगतान योजना के 1017 करोड़ रुपये रोक दिये हैं।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और उपाध्याक्ष अभय दुबे ने यहां संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘प्रदेश में कांग्रेस को आर्थिक बदहाली के हालत में सरकार मिली थी। प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कमलनाथ सरकार दृढ़ता से प्रदेश की तरक्की में लगी हुई है लेकिन मोदी सरकार ने लाखों किसानों के भावांतर भुगतान योजना के 1017 करोड़ रुपये रोक दिये हैं। खरीफ 2017 के 576 करोड़, खरीफ 2018 सोयाबीन के 321 करोड़ और अतिरिक्त छह लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी के 120 करोड़ रुपये का भुगतान रोक दिया है।’’
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के केन्द्रीय करों के हिस्से के 2000 करोड़ रुपये भी कम कर दिये हैं। प्रदेश को इस मद में 59,000 करोड़ रुपये प्राप्त होने थे जिसे कम करके 57,000 करोड़ रुपये कर दिया गया। इसी तरह शिक्षा के अधिकार के तहत मिलने वाली राशि में भी 500 करोड़ रुपये कम दिये हैं।
शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ हर संभव कोशिश कर रहे है कि प्रदेश के किसानों को न सिर्फ उनकी फसलों के उचित दाम मिले, बल्कि कर्ज में डूबे किसानों को कर्ज से मुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा नेताओं ने किसानों की कर्ज माफी योजना में भ्रम फैलाकर रोड़े अटकाना आरंभ कर दिया है क्योंकि भाजपा नहीं चाहती थी कि प्रदेश के 50 लाख किसानों का 40 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफी अभियान सफल हो पाये। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है कि 25 लाख किसानों का अगले दो लाख रुपये तक का कर्ज दो दिन में माफ हो रहा है और यह प्रक्रिया 50 लाख किसानों की कर्ज माफी तक जारी रहेगी।
शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हक में एक ओर बड़ा निर्णय लेते हुए 10 एचपी तक के पंप वाले किसानों की बिजली के दर 1400 रुपये प्रति एचपी से घटाकर आधी अर्थात 700 रुपये कर दी है। इस तरह मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां किसानों को सबसे सस्ती यानी 44 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जायेगी। इससे प्रदेश के नौ लाख किसान लाभान्वित होंगे।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.