दिग्विजय के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपने एक विवादित बयान के बाद एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं।

एमपी के भिंड में बीजेपी और बजरंग दल के लोगों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेने का आरोप लगाने के बाद दिग्विजय के खिलाफ अब मानहानि का दावा किया गया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में आपराधिक मानहानि का केस दायर किया गया है, जिसके बाद इस मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर की तारीख दे दी गई है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के भिंड में मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय ने अपने बयान में कहा था कि बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई (पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी) से पैसा ले रहे हैं। अपने बयान में दिग्विजय ने कहा था,’एक बात और बताऊं, पाकिस्तान से आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं, गैर-मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं। इस बात को भी समझ लीजिए।

ट्विटर पर लिखा- आरोप पर आज भी कायम हूं

उनके इस विवादित बयान के बाद विपक्षी दलों द्वारा उनकी खिंचाई करने पर दिग्विजय ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से गलत है।उन्होंने ट्विटर पर लिखा,’बजरंग दल और बीजेपी की आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है, जिस पर मैं आज भी कायम हूं। चैनल वाले यह सवाल बीजेपी से क्यों नहीं पूछते।

शिवराज बोले- पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं दिग्विजय

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खबरों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देते हैं। चौहान ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाज़ी करते हैं। वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है। मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति को जानता है, हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की ज़रूरत नहीं है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.