रोड टैक्स कम करने के लिए डीलरों ने परिवहन आयुक्त को भेजा पत्र

 

 

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। प्रदेश सरकार द्वारा अगस्त से बढ़ाए गए रोड टैक्स को कम करने के लिए इंदौर के ऑटोमोबाइल डीलरों ने परिवहन आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि पिछले 19 सालों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सबसे खराब स्थिति में है। प्रदेश में 300 से ज्यादा सब डीलरों ने काम बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में बढ़ा हुआ टैक्स और मुश्किलें पैदा कर देगा।

एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर ऑफ इंदौर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को लिखे पत्र में परिवहन आयुक्त से कहा है कि पूरे प्रदेश में करीब पांच हजार डीलर है। लेकिन बीते एक साल से हम लोग काफी परेशान हैं। पूरे देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी है।

इसलिए इस तरह से टैक्स बढ़ाने से परेशानी होगी। डीलर बंद होंगे तो लोगों के रोजगार कम होंगे। इसलिए इस बढ़े हुए टैक्स को वापस लिया जाए। अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने बताया कि हमने परिवहन आयुक्त से यह भी कहा है कि इस टैक्स को 24 अगस्त से लागू माना जा रहा है, लेकिन जिन गाड़ियों का टैक्स पहले जमा हो चुका है और गाड़ी सिस्टम पर अपडेट नहीं हुई हैं, उनका टैक्स भी मांगा जा रहा है। इसे भी वापस लिया जाए।