कार में लिफ्ट देकर नर्स पर बीयर गिरा दी फिर किया दुष्कर्म का प्रयास

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। नौकरी लगवाने का लालच देकर एक नर्स को कार में लिफ्ट दी। इसके बाद बीयर की बोतल खोलकर उसके कपड़ों पर फैला दी। फिर कपड़े साफ करने के चक्कर में शरीर को छूने लगा। जब नर्स ने विरोध किया तो उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

घटना शनिवार रात 8.30 बजे के लगभग अशोक कॉलोनी के पास की है। पीड़िता पहले मुरार थाना पहुंची बाद में घटना स्थल थाटीपुर थाना का होने पर उसे वहां पहुंचाया गया। थाटीपुर थाना पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

थाटीपुर थानाक्षेत्र स्थित अशोक कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय महिला एक प्रायवेट हॉस्पिटल में नर्स है। महिला काफी समय से अपने लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रही थी। कुछ दिन पहले उसे तृप्ति नगर निवासी हरेन्द्र उर्फ बंटी राणा मिला था। उससे जान-पहचान होने पर बंटी ने महिला को एक अच्छी जगह बेहत्तर वेतन पर नौकरी दिलाने की बात कही थी। जिस कारण उसने महिला के घर आना-जाना शुरू कर दिया। शनिवार शाम उसने फोन पर नौकरी के सिलसिले में किसी से मिलवाने की बात कही।

नौकरी के लालच में महिला भी उसकी बात में आ गई। रात 8 बजे वह कार लेकर उसके घर पहुंच गया। महिला को कार में लिफ्ट दी। इसके बाद अभी कुछ ही दूर चले थे कि बंटी ने बीयर की केन निकालकर पीना शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसने बीयर उसके कपड़े पर गिरा दी। कपड़े साफ करने के बहाने उसके शरीर को छूने लगा। महिला ने विरोध किया तो वह जबरदस्ती पर उतर आया। उसने दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन महिला के विरोध के चलते सफल नहीं हो सका। वहां से महिला सीधे मुरार फिर थाटीपुर थाना पहुंची। यहां पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.