फरार चोर अनीश खान भगवा धारण करके बन गया साधु

 

 

 

 

 

08 साल तक लोग रहे पूजते

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। समाज में लोग भगवा धारण करने वाले हर व्यक्ति को साधु मान लेते हैं। उसे पुण्यात्मा और महान मान लिया जाता है।

इसी बात का फायदा अनीश खान ने भी उठाया। वो चोरी के मामले में राजगढ़ से फरार हुआ और सोनकच्छ में भगवा धारण करके रहने लगा। वो नि:संतान महिलाओं को आशीर्वाद देता था। लोगों में मान्यता थी कि उसके आशीर्वाद से संतान प्राप्त होती है। यह नौटंकी पूरे 8 साल तक चलती रही। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस सीधी कार्रवाई नहीं कर पाई क्योंकि फरारी बदमाश ने भगवा धारण कर रखा था।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया की चुनाव के दौरान फरार वारंटियों काे पकड़ा जा रहा था। इसी दौरान कुरावर पुलिस को आठ साल से चोरी के आरोप में फरार अनीश पुत्र रईश खान अपना नाम बदलकर साधु के वेश में भोपाल रोड स्थित सोनकच्छ में रह रहा था। इसकी सूचना मुखबिर ने कुरावर पुलिस को दी। इसी पर एसडीओपी नागेन्द्र सिंह बैस व थाना प्रभारी आरएस दिवाकर की निगरानी में एक टीम बनाई। इस टीम ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय के हवाले किया है। श्री शर्मा ने बताया कि आरोपी ने आठ साल पहले भोपाल क्षेत्र में चोरी की वारदात की थी। इसी को लेकर जेएमएफसी न्यायालय ने फरार घोषित कर रखा था।

संतान प्राप्ति अनुष्ठान करता था

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी आठ साल से क्षेत्र में साधु बनकर घूमता रहा। ऐसे ही उसने फरारी काटी। वह लोगों को तंत्र विद्या, टोना-टोटका से फायदा पहुंचाने का झांसा देकर अपना जीवन निर्वाह कर रहा था। इसी दौरान कई महिलाओं को बच्चे देने व पुत्र प्राप्ति के लिए भी टोटके बताता था। आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेकर जादू की आड़ में नगदी भी ऐंठता था। इसी दौरान तांत्रिक के पास एसआई पवनसिंह भदौरिया, धनराज मीणा, बीरेंद्र, राजेश यादव तंत्र-मंत्र कराने पहुंचे और गिरफ्तार कर लिया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.