(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। शाहपुरा इलाके में एक महिला से उसके ही करीबी रिश्तेदार ने बहन की बीमारी का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपए हड़प लिए ।
महिला को पूरी तरह से फंसने के लिए आरोपित ने बहन के इलाज के फर्जी बिल भी दिखाए। जब महिला ने रकम वापस मांगी तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपित गिरफ्त से बाहर है।
शाहपुरा पुलिस के अनुसार साईं रेसीडेंसी गुलमोहर निवासी 50 वर्षीय कविता क पूर गृहणी हैं। उनके पति घाड़ियों के व्यापारी हैं। उनके एक करीबी रिश्तेदार ने उनसे रकम उधार मांगी थी। पहले तो उन्होंने बहना बनाकर टालने की कोशिश की, लेकिन जब आरोपित विक्रम मेहरा ने बताया कि उनकी बहन की तबीयत बहुत खराब है।
उसके इलाज के लिए साढ़े चार लाख रुपए चाहिए। उसने बहन की इलाज के फर्जी बिल भी दिखाए थे। उसके झांसे में आकर कविता ने रुपए दे दिए थे। बाद में उन्हें पता चला कि आरोपित ने इलाज के फर्जी बिल दिखाकर उनसे रकम ऐंठी है। तब उन्होंने आरोपित से रुपए मांगना शुरू किया। आरोपित ने पहले उन्हें टरकाया फिर रकम देने से ही इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने शाहपुरा थाने में आरोपित की शिकायत की।