(हर्ष वर्धन वर्मा)
टीकमगढ़ (साई)। मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत एरोरा की हनुमान पहाड़ी को लोगों द्वारा हरा-भरा किया है। इसके साथ ही फलदार और फूलदार पौधे लगान से आय का साधन भी मिला है।
मनरेगा योजनांतर्गत हनुमान पहाड़ी एरोरा का उन्नत क्षेत्र हरा-भरा एवं मनोरम बन गया है। इसमें फलदार एवं फूलदार पौधे लगाये गये हैं, जो कि अब बढ़े हो गये हैं एवं उनमें फल लगने लगे हैं, जिनका उपयोग हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण एवं फूलों का उपयोग सजाबट इत्यादि में होता है। सुबह-शाम श्रद्धालु एवं ग्रामीणजन उन्नत वृक्षारोपण क्षेत्र में भ्रमण करने भी आते हैं। वृक्षों की देखरेख एवं श्रमदान भी करते हैं। इसके साथ ही जो फल इत्यादि बचते हैं उनका पंचायत द्वारा विक्रय कर राशि का वृक्षारोपण के रख रखाव में उपयोग किया जाता है। इस कार्य से ग्रामीणजना प्रसन्न हैं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 20 वर्षों से सक्रिय हैं, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए हृदय प्रदेश की राजधानी भोपाल से सहयोगी हैं.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.