कोर्ट में महिला वकील को आया हार्ट अटैक

 

 

 

 

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। राजधानी भोपाल के जिला न्यायालय में आज एक महिला वकील की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

वकील का नाम बसंता गिडवानी बताया जा रहा है। करीब 20 मिनिट तक कोर्ट में 108 एम्बुलेंस का इंतजार होता रहा लेकिन निजी वाहन से अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार बसंता काे परिसर में ही अचानक तबीयत बिगड़ी और  महिला वकील का नाम बसंता गिडवानी बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि समय पर इलाज ना मिल पाने के कारण उनकी मौत हुई है। बसंता गिडवानी की तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्हे अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस 108 कॉल की गई परंतु एंबुलेंस नहीं आई। अंतत: प्राइवेट वाहन से उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

हार्टअटेक में मरीजा को तत्काल इलाज जरूरी

बता दें कि हार्टअटैक के मामलों में यदि मरीज को तत्काल इलाज उपलब्ध हो जाए तो 90 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीज की जान बच जाती है। इसके उलट ज्यादातर मामलों में यह पाया गया है कि अस्पताल लाने में देरी हो जाने के कारण मरीज की मौत हो जाती है।