हनीट्रैप गैंग सक्रिय है, अधिकारियों को शिकार बनाती है: कृष्णा गौर

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

ग्‍वालियर (साई)। हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में एटीएस ने 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई को भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने बड़ी कामयाबी बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि भोपाल शहर में एक विशेष प्रकार की गैंग काम कर रही है। जो अधिकारियों को फंसाने का काम करती है।

कृष्णा गौर ने बताया कि एक गैंग निर्दोष अधिकारियों को फंसाकर उनका एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने का काम करती है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन राजनेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ रहे है उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए। कृष्णा गौर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने ग्वालियर पहुंचीं थी।

बता दें कि इंदौर नगर निगम के इंजीनियर को हनीट्रैप में फंसाकर तीन करोड़ रुपये की मांग करने से जुड़ी चार महिलाओं को एटीएस टीम ने भोपाल में हिरासत लिया। पूछताछ में महिलाओं ने पूर्व मंत्री सहित तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को भी इसी तरह शिकार बनाना कबूला है।