इंदौर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय घोषित, अधिसूचना जारी

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

इंदौर (साई)। देवी अहिल्या एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर कस्टम विभाग ने मंजूरी दे दी है।

इंदौर के कस्टम कमिश्नर नीरव कुमार मल्लिक ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। कस्टम एक्ट 1962 और रेगुलेशन 2009 के मुताबिक इंदौर एयरपोर्ट को अधिसूचित किया गया है। सेक्शन 8 (ए) के अंतर्गत इंटरनेशनल टर्मिनल बिल्डिंग और एयरपोर्ट एपरॉन एरिया को कस्टम एरिया के तौर चिन्हित व अधिसूचित किया गया है।

अब कस्टम विभाग के अधिकारी व टीम एयरपोर्ट के इस क्षेत्र में तैनात रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कार्गो, पैसेंजर बैगेज की लोडिंग-अनलोडिंग से पहले कस्टम की नियमानुसार जांच की जाएगी।

इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दे चुका है। इस दिशा में कस्टम विभाग से अधिसूचना जारी होने के साथ ही अंतिम औपचारिकता भी पूरी हो गई है। अप्रैल से इंदौर से शारजाह के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान रवाना होगी।