(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। मुंबई हाईकोर्ट के सीनियर जज एए कुरैशी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 25 वें मुख्य न्यायाधिपति होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने जस्टिस कुरैशी के नाम की अनुशंसा कर दी है।
राष्ट्रपति भवन से मंजूरी मिलते ही विधिवत उनका नियुक्तिपत्र जारी किया जाएगा। वर्तमान चीफ जस्टिस एसके सेठ के 9 जून को रिटायरमेंट के बाद जस्टिस कुरैशी उनकी जगह लेंगे। सुको कॉलेजियम ने दो अधिवक्ताओं जबलपुर के विशाल धगट व ग्वालियर के विशाल मिश्रा को मप्र हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की अनुशंसा की है।
जजों की संख्या में बना रहेगा बैलेंस : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में संप्रति 31 जज हैं। चीफ जस्टिस एसके सेठ 9 जून 2019 कसे सेवानिवृत्त होंगे। इसी तरह प्रशासनिक न्यायाधीश एचजी रमेश का भी 19 मई को रिटयरमेंट होना है। दो जज कम होने और दो नए जजों की नियुक्ति से हाईकोर्ट में जजों की संख्या 31 बरकरार रहेगी।
गुजरात में रहे एक्टिंग चीफ जस्टिस : नए चीफ जस्टिस घोषित किए गए जस्टिस कुरैशी का जन्म 7 मार्च 1960 को गुजरात में हुआ। 1983 में उन्होंने बीएससी, एलएलबी की पढ़ाई कर वकालत आरंभ की। गुजरात हाईकोर्ट में उनकी गिनती जाने माने विधिवेत्ताओं में होती है। 7 मार्च 2004 को वे गुजरात हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 12 अगस्त 2005 को उन्हें स्थायी किया गया। 2 सितंबर 2011 को वे गुजरात हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बने। 14 नवंबर 2018 को उनका स्थानांतरण मुंबई हाईकोर्ट हो गया। तब से वे वहीं कार्यरत हैं।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.