सिर्फ 76 दिन में ‘वचन पत्र’ के 83 वादे पूरे किए  : कमल नाथ

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार ने 76 दिन के कार्यकाल में प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति को सुधारने के साथ-साथ अपने वचन पत्रमें शामिल 83 बिंदु पूरे कर दिए हैं। साथ ही, उन्होंने आशा जताई कि उनकी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

कमलनाथ ने अपनी सरकार के कार्यों का हिसाब देते हुए मीडिया को बताया, ‘76 दिनों में हमने अपने वचन पत्र 83 बिंदु पूरे किए हैं और अन्य वादों को भी हम पूरा करेंगे।किसानों की कर्जमाफी, युवा रोजगार और मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना की अनुदान राशि बढ़ाने और इंदिरा गृह ज्योति योजना सहित विभिन्न वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘कल शाम तक लगभग 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा और उन्हें बैंकों से नो ड्यूज सर्टिफिकेट (बकाया नहीं प्रमाणपत्र) मिल जाएगा।

कमलनाथ का वादा- 50 लाख किसानों का कर्ज करेंगे माफ

सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘हम 50 लाख किसानों का कर्ज माफ करेंगे।दरअसल, कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजनाके तहत प्रदेश में किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मध्य प्रदेश की बीजेपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार अपने 15 साल के शासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 5 साल के कार्यकाल का हिसाब देंगे।

कमलनाथ ने कहा, ‘मध्य प्रदेश अंत्यव्यवसायी वित्त विकास निगम और मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा वर्ष 2014-15 तक के वितरित ऋणों में एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जाएगा। इससे प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के 32,000 युवा ऋण मुक्त हो जाएंगे और आगे उनके विकास के लिए बैंकों के दरवाजे खुल जाएंगे।कमलनाथ ने कहा कि इंदौर में एक कंफेक्शनरी पार्कबनाया जाएगा, जिसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए जमीन निर्धारित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मध्य प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का केंद्र बनाना सरकार की प्राथमिकता है।