माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत आवेदन 30 तक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्य प्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 10 युवाओं (05 युवक एवं 05 युवतियों) का चयन भारत सरकार की अंर्तराष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिये किया जाना है।

विकासखण्ड स्तर पर चयन में एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाड़ी, एक मेधावी छात्र, एक स्काउट क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष के बीच हो, उनका चयन किया जायेगा। युवाओं का चयन आवेदन पत्र जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर युवाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 मार्च तक है। अनुभव यात्रा के चयन के लिये युवाओं को संचालनालय द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं फिटनेस सर्टिफिकेट, चिकित्सा, जोखिम एवं संबंधित थाने से चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य रहेगा।