(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। राजधानी में एक नामी बिल्डर द्वारा लुभावना वादा कर प्रदेश के पूर्व सी.एस. एंव न्यायाधीश को भी ठगी का शिकार बनाया गया। बिल्डर ने लग्जरी फ्लैट उपलब्ध कराने के नाम पर लालच देकर लाखों रूपये लूट लिये।
यह ठगी का मामला एजी 8 वेंचर्स आकृति ग्रुप द्वारा किया गया है। इस मामले की शिकायत पूर्व सी.एस.आर परशुराम व न्यायाधीश व्ही. के. अग्रवाल सहित 64 अन्य सीनियर सिटिजन द्वारा कलेक्टर तरूण पिथोड़े से की गयी।
इस मामले पर बुधवार को सुनवाई करते हुये एस.डी.एम. हुजूर राजकुमार खत्री ने एजी 8 के चेयरमेन हेमंत कुमार सोनी व डायरेक्टर राजीव सोनी को एक सप्ताह में आकृति सीनियर सिटीजन होम्स दी नेस्ट ट्रस्ट के खाते में 1 करोड़ 94 लाख 64 हजार 194 रूपये जमा कराने और इसका बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसके साथ नामांमकित ऑडिटर से ट्रस्ट का आडिट करावाकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
यह आदेश माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम के तहत दिया गया। सीनियर सिटीजनों के अनुसार यदि ऑडिट रिपोर्ट में भी संभावित राशि 2 करोड़ 28 लाख 79 हजार रूपये या उससे अधिक पाई जाती है तो एजी 8 को ट्रस्ट के बैंक खातों में यह पूरी राशि जमा करानी होगी। आदेश का पालन न करने की स्थिति में विभिन्न अधिनियमों के तहत एजी 8 वेंचर्स लिमिटेड पर कार्यवाही की जाएगी।