10 हजार रुपये की घूस लेते अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

धार (साई)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बकाया भाड़े के भुगतान के बदले गाड़ी मालिक से 10 हजार रुपये की घूस लेने के आरोप में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को रंगेहाथ धर दबोचा।

लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक दिनेश पटेल ने बताया कि इंदौर से करीब 170 किलोमीटर दूर कुक्षी में स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) जयंतीलाल खन्ना को गाड़ी मालिक विजय बघेल की शिकायत पर जाल बिछाकर पकड़ा गया। खन्ना इस कस्बे के सिविल अस्पताल के अपने कार्यालय में बघेल से 10,000 रुपये की कथित घूस ले रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बघेल का चार पहिया वाहन सरकारी अस्पताल में किराये पर लगा है। वाहन के किराये के रूप में 14,000 रुपये के बिल का बकाया भुगतान कराने के बदले बीपीएम ने गाड़ी मालिक से कथित घूस मांगी थी। उन्होंने बताया कि कथित घूस लेते पकड़े गये सरकारी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।