एक पखवाड़े के लिए रद्द रहेगी पातालकोट एक्सप्रेस

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छिंदवाड़ा (साई)। मुख्यमंत्री कमल नाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के लोगों के लिए अगले 14 दिन के लिए दिल्ली जाने के लिए सीधे कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं रहेगी। ऐसे में यदि लोगों को दिल्ली जाना है या वहां से आना है, तो उन्हें नजदीक के जंक्शन स्टेशन आमला उतरना पड़ेगा और वहां से छिंदवाड़ा के लिए दूसरी ट्रेन पकड़ना पड़ेगा।

इसकी वजह यह है कि रेलवे ने झांसी मंडल में रायरु स्टेशन के पास इंटरलाकिंग काम के चलते 18 से 31 मई के बीच आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त की गई हैं। इसमें दिल्ली और छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस भी है। चूंकि छिंदवाड़ा के लोगों के लिए दिल्ली के लिए पातालकोट इकलौती सुपरफास्ट ट्रेन है। इसलिए इस ट्रेन के निरस्त होने से छिंदवाड़ा आने-जाने वाले लोग परेशान हैं।

होशंगाबाद के लोग भी पातालकोट के निरस्त होने से बेहद आहत हैं। रोजाना करीब 50 से 100 तक लोग इस ट्रेन से छिंदवाड़ा आना-जाना करते हैं। रसूलिया निवासी एमएल दुबे ने बताया छिंदवाड़ा जाने के लिए उन्होंने माह भर पहले 19 मई का पातालकोट से रिजर्वेशन कराया था। उन्होंने बताया पत्नी के साथ एक विवाह में शामिल होने जाना था, लेकि न दो दिन पहले मैसेज मिला कि आपका रिजर्वेशन कैंसल हो गया है, क्योंकि इस दिन ट्रेन कैंसल रहेगी।

स्टेशन प्रबंधक एचके तिवारी ने बताया कि दोनों ओर की पातालकोट 18 मई से 31 मई तक निरस्त रहेगी। इसका मैसेज रेलवे से उन्हें मिल चुका है। स्टेशन प्रबंधक ने बताया झांसी मंडल के रायरु स्टेशन पर नए माल गोदाम को दुरुस्त करने के लिए इंटरलाकिंग का काम कि या जाना है। इसके लिए रेलवे ने 18 मई से कई ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश जारी किए हैं।

ये ट्रेनें निरस्त हुई : इधर होशंगाबाद रेल्वे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन संख्या 14623 छिंदवाड़ा – दिल्ली सरायरोहिला 19 से 31 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14624 सराय रोहिला – छिंदवाड़ा 18 मई से 30 मई तक। इसके अलावा विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन 12807, निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम 12808, एर्नाकुलम – निजामुद्दीन 12645, निजामुद्दीन – एर्नाकुलम 12646, विशाखा पट्टनम – निजामुद्दीन 12803, निजामुद्दीन – विशाखा पट्टनम 12804, कोल्हापुर – निजामुद्दीन 12147 और निजामुद्दीन – कोल्हापुर 12148, त्रिवेन्द्रम और निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12643 और 12644, नागपुर – अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 22125 और 22126 आदि ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.