शादी का झांसा देकर सैलून की मैनेजर के साथ दुष्कर्म

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। हबीबगंज इलाके में एक युवक ने शादी का झांसा देकर एक सैलून की मैनेजर के साथ कई माह तक दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी करने से मुकर गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने ज्यादती करने का केस दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

हबीबगंज पुलिस के मुताबिक मूलतः रायसेन की रहने वाली 21 वर्षीय युवती वर्ष-2018 में कोलार रोड स्थित एक सैलून में मैनेजर का काम करती थी। तब वह बागसेवनिया में किराए के कमरे में रहती थी। सैलून के मालिक के दोस्त राजीव मिश्रा का सैलून में आना-जाना था। इस दौरान युवती का राजीव से परिचय बढ़ गया। राजीव ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है।

अक्टूबर-2018 में 12 नंबर बस स्टाप के पास रहने वाला राजीव मिश्रा एक सड़क हादसे में घायल हो गया। उसने युवती से कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और तुम मुझे देखने घर तक नहीं आ सकती। फोन पर बात करने के बाद 4 अक्टूबर को वह राजीव के घर पहुंची,तो परिजनों ने उसे राजीव के सेकंड फ्लोर पर स्थित कमरे में भेज दिया। वहां राजीव ने शादी करने का भरोसा देते हुए उसके साथ ज्यादती की।

इसके बाद त्रिलंगा में राजीव उसे अपने दोस्त के ऑफिस में ले गया। वहां भी राजीव ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दिसंबर में युवती न्यू मार्केट स्थित एक दूसरे सैलून में नौकरी करने लगी। वहां भी राजीव उसके पास आता था। साथ ही मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म करता था। दिसंबर माह में युवती के माता-पिता उसे अपने साथ गांव ले गए और उसके रिश्ते की बात करने लगे। लेकिन युवती ने शादी करने का मना कर दिया और मंडीदीप में अपनी सहेली के साथ रहने लगी।

इस दौरान युवती ने राजीव से शादी करने को कहा,तो वह मना करने लगा। साथ ही बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा। परेशान होकर उसने घटना के बारे में अपने परिजनों को बता दिया। साथ ही सोमवार को अपनी मां और सहेली के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।