(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। जबलपुर निवासी एक महिला अपने पति से झगड़ा करके भोपाल में रहने आ गई थी। यहां वो अपनी 15 साल की बेटी के साथ गांधी नगर इलाके में रहती थी। इसी दौरान पड़ौसी ने उसकी बेटी का कई बार रेप किया। मामले का खुलासा तो तब हुआ जब लड़की की तबीयत खराब हुई और उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया।
गांधी नगर पुलिस के अनुसार 15 साल की किशोरी सेक्टर-टू, गांधी नगर में पिछले डेढ़ वर्ष से अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रही है। किशोरी के माता-पिता का विवाद होने से किशोरी, मां के साथ भोपाल आ गई थी, जबकि उसका पिता जबलपुर में रह रहा है। करीब 8 दिन पहले किशोरी के माता-पिता में पुनः बातचीत होने लगी। इसके बाद किशोरी को साथ लेकर उसकी मां, पति के पास जबलपुर गई थी। वहां अचानक तबीयत खराब होने पर किशोरी को उसकी मां डॉक्टर के पास लेकर पहुंची। जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि किशारी को करीब डेढ़ माह का गर्भ है।
मां के पूछने पर किशोरी ने बताया कि गांधी नगर में उनके पड़ोस में रहने वाले युवक नीरज की पत्नी दो माह पहले मायके चली गई थी। तब नीरज ने उसे खाना बनाने के लिए बुलाया था। इस दौरान नीरज ने उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद एक-दो बार और नीरज ने उसके साथ संबंध बनाए। सोमवार दोपहर को किशोरी को साथ लेकर उसकी मां थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।
![](https://samacharagency.com/wp-content/uploads/2024/12/sai-small.png)
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.