(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। अमरनाथ यात्रा इस बार आषाढ़ मास की शिव चतुर्दशी पर 01 जुलाई से प्रारंभ होकर 15 अगस्त रक्षा तक चलेगी। यात्रा की कुल अवधि 46 दिन रहेगी। गत वर्ष यह यात्रा 60 दिन की थी। इस वर्ष रजिस्ट्रेशन कार्य 01 एक अप्रैल से शुरु होगा, जो अगस्त के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेंगे।
रजिस्ट्रेशन भोपाल समेत देश भर की जम्मू एंड कश्मीर व पंजाब नेशनल बैंक की चार सौ से अधिक शाखाओं में किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसक वारदातों के चलते जहां अमरनाथ यात्रा की तिथि की घोषणा अमरनाथ श्राइन बोर्ड देरी से कर सका, वहीं उसने अपनी बैठक में इस बार यात्रियों की सुरक्षा के और अधिक कड़े इंतजाम कराए जाने का फैसला किया है।
श्राइन बोर्ड के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार गत गुरुवार को राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि बालटाल व पहलगाम मार्ग से प्रतिदिन 7500 यात्रियों को पवित्र अमरनाथ गुफा तक जाने दिया जाएगा। इसके अलावा हेलिकाप्टर से यात्र करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अलग रहेगी।
ओम शिवशक्ति सेवा मंडल के सचिव रिंकू भटेजा ने यात्रा तिथि घोषिथ होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रा के लिए भोपाल की जम्मू एंड कश्मीर व पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को श्राइन बोर्ड द्वासरा निर्धारित शासकीय अस्पतालों के मेडिकल आफीसर द्वांरा दिया गया मेडिकल सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। इन डॉक्टरों के नामों की सूची बोर्ड रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने से पहले जारी करेगा। इस संबंध में उसे पत्र लिखा गया है।
घटती-बढ़ती रही है यात्रा अवधि : सचिव भटेजा ने बताया कि गत वर्ष अमरनाथ यात्रा वर्ष 2018 में 60 दिन, जबकि वर्ष 2017 में 40 दिन और उससे पहले के वर्षों में कभी 44 तो कभी 55 दिन रही है। इसकी वजह कभी जम्मू-कश्मीर में हिंसक घटनाएं होना और कभी मौसम की खराबी होना रहा है। आगे परिस्थितियां ठीक रही तो यात्रा निश्चित तिथि तक चलेगी, वरना अवधि में कटौती का निर्णय भी बोर्ड ले सकता है।