हटाए गए दमोह के पुलिस अधीक्षक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। दमोह में लगातार बिगड़ रही कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बाद चुनाव आयोग ने दमोह के पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी आईपीएस को हटा दिया है। उनकी जगह इंदौर से विवेक सिंह आईपीएस को दमोह एसपी बनाकर भेजा गया है। बता दें कि बेलवंशी को मात्र 2 माह पहले ही दमोह में पदस्थ किया गया था।

बता दें कि दमोह में पिछले दिनों बसपा से कांग्रेस में आए नेता देवेन्द्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर सहित कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना 15 मार्च की है परंतु पुलिस 25 मार्च तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। उल्टा बसपा विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह तक बताया कि उनकी उनके फरार पति से रोज बात हो रही है। यानी की वो फरार नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दमोह में कुल 7 हत्याएं हुईं हैं। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा था एवं पुलिस अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही थी। आरोप लग रहे थे कि पुलिस नेताओं एवं अपराधियों के प्रति नरम रुख अपना रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.