हटाए गए दमोह के पुलिस अधीक्षक

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। दमोह में लगातार बिगड़ रही कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बाद चुनाव आयोग ने दमोह के पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी आईपीएस को हटा दिया है। उनकी जगह इंदौर से विवेक सिंह आईपीएस को दमोह एसपी बनाकर भेजा गया है। बता दें कि बेलवंशी को मात्र 2 माह पहले ही दमोह में पदस्थ किया गया था।

बता दें कि दमोह में पिछले दिनों बसपा से कांग्रेस में आए नेता देवेन्द्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बसपा विधायक रामबाई के पति और देवर सहित कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना 15 मार्च की है परंतु पुलिस 25 मार्च तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। उल्टा बसपा विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह तक बताया कि उनकी उनके फरार पति से रोज बात हो रही है। यानी की वो फरार नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दमोह में कुल 7 हत्याएं हुईं हैं। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा था एवं पुलिस अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही थी। आरोप लग रहे थे कि पुलिस नेताओं एवं अपराधियों के प्रति नरम रुख अपना रही है।