सरकारी नौकरी पाने वाली पहली किन्नर बनी संजना

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल में संजना सिंह नाम की ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरी पाने वाली पहली किन्नर बन गई हैं। किन्नर संजना सिंह को मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय और दिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव की निजी सकायक बनाया गया है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरी मिली है।

सरकारी नौकरी मिलने पर संजना सिंह से मीडिया ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग ने जो पहल की है वह उन्हें समाज की मुख्य में धारा में जोड़ने का सुनहरा अवसर है।