(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)। जबलपुर में मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बीच चर्चा के बाद सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता शशांक शेखर को प्रदेश का नया महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया।
रविवार को विधि और विधायी कार्य विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। शेखर को तन्खा का नजदीकी माना जाता है। कमलनाथ सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र तिवारी को महाधिवक्ता बनाया था। चार मई 2019 को देर रात उनका निधन हो गया था। तभी से शशांक शेखर प्रभारी महाधिवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे।