जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी के कारण छात्र परेशान

 

 

 

x

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। जेईई एडवांस के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, लेकिन परीक्षा केंद्र के पते को लेकर असमंजस बना हुआ है।

दरअसल, जेईई एडवांस को आयोजित कराने वाली एजेंसी यानि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने जो एडमिट कार्ड जारी किए हैं उनमें सेंटर के दो पते दर्शाए गए हैं। इसके चलते कई उम्मीदवारों और उनके अभिभावक परेशान हो रहे हैं।

एडमिट कार्ड में दो पते होने पर यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें किस सेंटर पर परीक्षा देने जाना है। एक ही पते में रायसेन रोड के साथ रातीबड़ मेन रोड भी लिखा है। इनके बीच की दूरी भी लगभग 26 किमी है। इसलिए एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर जाकर पता करना भी मुश्किल है।

जेईई एडवांस का आयोजन 27 मई को होना है। उम्मीदवार व उनके अभिभावकों ने सोमवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड किए तो यह गड़बड़ी सामने आई। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत आईआईटी रुड़की में ईमेल के माध्यम से की। वहां के हेल्पलाइन पर भी संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात नहीं हो पाई। 27 को पहला पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा।

अभिभावक आरएस शर्मा का कहना है कि मेरा बेटा जेईई एडवांस में शामिल हो रहा है। जो एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है उसमें एग्जामिनेशन सेंटर के एड्रेस को लेकर असमंजस की स्थित है। इसको लेकर परीक्षा एजेंसी को ईमेल कर दिया है। क्योंकि, परीक्षा में दिन भी कम बचे हैं। हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.