एमपी बोर्ड की पूरक 03 से

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं।

12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 03 जुलाई और 10वीं की 04 से 12 जुलाई को सुबह 09 से 12 बजे के बीच होगी। माशिमं द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 12वीं की परीक्षा में एक विषय और 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में पास न हो पाने वाले विद्यार्थियों को ही सप्लीमेंट्री परीक्षा देने की पात्रता प्रदान की गई है।

ऐसे में विद्यार्थी चाहें तो इसी सत्र की सप्लीमेंट्री परीक्षा में सम्मलित होकर अनुतीर्ण विषय की परीक्षा दे सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी 17 मई से 04 जून तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भर सकेंगे। वहीं, जो विद्यार्थी अपने प्राप्तांकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे री-टोटलिंग का फार्म भर सकते हैं।

इस तरह के विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में परिवर्तन न होने पर सप्लीमेंट्री परीक्षा के एक दिन पहले 03 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। हायर सेकंडरी के व्यवसायिक परीक्षा में ऐसे परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जो हायर सेकंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा में पूर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित रहे हों।

इसकी परीक्षा 04 से 10 जुलाई तक सुबह 09 से 12 बजे के मध्य निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में सैद्धांतिक विषय की परीक्षा में सम्मिलित होने की पात्रता होगी। इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 15 जून से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त किए जा सकेंगे।

 

——————–

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.