दोस्त के बारे में 12 पेज का सुसाइड नोट लिखकर किशोरी ने दी जान

 

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। तलैया इलाके में किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना स्थल से अलग-अलग दिन में लिखे गए 12 पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। नोट में आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना कि किशोरी की एक लडक़े से करीबी दोस्ती थी। जिससे वह शादी करना चाहती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, कल्लू बुआ की मस्जिद के पास निवासी 17 वर्षीय रिंकी ने इसी साल 10वीं पासकर 11वीं कक्षा में प्रवेश लिया था। पिता की मौत के बाद वह अपनी मां अमृता और बड़ी बहन पिंकी के साथ रहती थी। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अमृता पड़ोसी के घर गई हुई थी। तभी रिंकी ने दुपट्टे का फंदा पंखे से बांधा और फांसी लगा ली। घर आने पर मां ने उसे फांसी के फंदे पर लटके देखा। तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कार्य कर जांच शुरू कर दी है।

शादी से मना करने के बाद उठाया आत्मघाती कदम

पुलिस का कहना है कि रिंकी की बड़ी बहन ने उन्हें एक सुसाइड नोट दिया है। इसमें लिखा है कि वह संदीप नाम के युवक से प्रेम करती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन संदीप ने शादी करने से मना कर दिया था। संदीप उसी बिल्डिंग में किराए से रहता है जिस बिल्डिंग में छात्रा का परिवार रहता है। घटना के बाद से उसके कमरे में ताला लगा हुआ है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.