बड़ी बला लगी है, पूजा-पाठ का खर्च बताकर हजारों रुपए ठगे

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। गोराबाजार क्षेत्र में भांजे की तबीयत खराब होने पर एक बाबा ने उसके मामा से हजारों रुपए पूजा-पाठ के नाम पर अकाउंट में जमा कराए। लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर जब उससे रुपए वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिलहरी गोपालपुरम कॉलोनी निवासी विनोद कुमार पाण्डे के भांजे की तबीयत खराब थी। जिसका इलाज करवाकर वह परेशान हो चुका था। लेकिन भांजे को कोई फायदा नहीं मिल रहा था। टीवी में उसने बाबा अकबर खान का विज्ञापन देखा। जिसमें दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया। नंबर पर फोन लगाने पर बाबा अकबर खान से बात हुई और उसने कहा तुम्हारे भांजे को बड़ी बला लगी है। तुम मेरे अकाउंट नंबर में 5700 रुपए जमा करा दो। 21 अप्रैल को उसने रुपए जमा करा दिए। इसके बाद संपर्क किया, तो अकबर खान ने कहा कि बहुत बड़ी बला लगी है 24 हजार रुपए भेजो। तब पूजा पाठ करके ठीक हो जाएगा। लेकिन उसने जब रुपए नहीं भेजे, तो बाबा ने कहा कि इतनी बड़ी बला है कि घर के दो सदस्य की मौत 24 घंटे के अंदर हो जाएगी। यह सुनकर विनोद दहशत में आ गया और उसने रुपए जमा करा दिए।

बड़ी बला है छोड़ नहीं रही है, तीन लोगों की मौत हो जाएगी

फोन करने पर अकबर खान से बताया कि बला इसे छोड़ नहीं रही है। जिसकी पूजा के लिए 24 हजार रुपए और भेजो तब काम होगा। यदि रुपए नहीं भेजे, तो तुम्हारे घर के 3 सदस्यों की मौत हो जाएगी। जिसके बाद विनोद ने घर के जेवर बेचकर 29700 रुपए भेज दिए। लोग मर जाएंगे। उसे जब शंका हुई, तो बाबा को फोन करके रुपए वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा। जांच में पता चला कि बाबा गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। आरोपित पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।

 

————————————-

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.