(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। गोराबाजार क्षेत्र में भांजे की तबीयत खराब होने पर एक बाबा ने उसके मामा से हजारों रुपए पूजा-पाठ के नाम पर अकाउंट में जमा कराए। लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर जब उससे रुपए वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिलहरी गोपालपुरम कॉलोनी निवासी विनोद कुमार पाण्डे के भांजे की तबीयत खराब थी। जिसका इलाज करवाकर वह परेशान हो चुका था। लेकिन भांजे को कोई फायदा नहीं मिल रहा था। टीवी में उसने बाबा अकबर खान का विज्ञापन देखा। जिसमें दिए गए नंबर पर उसने संपर्क किया। नंबर पर फोन लगाने पर बाबा अकबर खान से बात हुई और उसने कहा तुम्हारे भांजे को बड़ी बला लगी है। तुम मेरे अकाउंट नंबर में 5700 रुपए जमा करा दो। 21 अप्रैल को उसने रुपए जमा करा दिए। इसके बाद संपर्क किया, तो अकबर खान ने कहा कि बहुत बड़ी बला लगी है 24 हजार रुपए भेजो। तब पूजा पाठ करके ठीक हो जाएगा। लेकिन उसने जब रुपए नहीं भेजे, तो बाबा ने कहा कि इतनी बड़ी बला है कि घर के दो सदस्य की मौत 24 घंटे के अंदर हो जाएगी। यह सुनकर विनोद दहशत में आ गया और उसने रुपए जमा करा दिए।
बड़ी बला है छोड़ नहीं रही है, तीन लोगों की मौत हो जाएगी
फोन करने पर अकबर खान से बताया कि बला इसे छोड़ नहीं रही है। जिसकी पूजा के लिए 24 हजार रुपए और भेजो तब काम होगा। यदि रुपए नहीं भेजे, तो तुम्हारे घर के 3 सदस्यों की मौत हो जाएगी। जिसके बाद विनोद ने घर के जेवर बेचकर 29700 रुपए भेज दिए। लोग मर जाएंगे। उसे जब शंका हुई, तो बाबा को फोन करके रुपए वापस मांगे, तो वह धमकाने लगा। जांच में पता चला कि बाबा गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। आरोपित पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।
————————————-