बारिश पूर्व भोपाल-इटारसी के बीच तीसरी लाइन पर नहीं दौड़ पाएंगी ट्रेनें

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल से इटारसी के बीच बारिश पूर्व किसी भी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन काम ट्रेनें नहीं दौड़ पाएंगी। काम में देरी के कारण यह स्थिति है। बता दें कि भोपाल-इटारसी के बीच ट्रेनों का जबरदस्त दबाव है। तीसरी रेल लाइन पर ट्रैफिक शुरू होने से काफी राहत मिलेंगी। ट्रेनें समय पर पहुंच सकती है, लेकिन काम ही देरी से चल रहा है इसके कारण बारिश के पहले तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का दौड़ पाना मुश्किल है।

भोपाल से इटारसी के बीच अलग-अलग रेलखंडों में तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। इसमें भोपाल-हबीबगंज, हबीबगंज-बरखेड़ा, बुदनी-इटारसी रेलखंड शामिल है। तीनों खंडों में तीन साल से ज्यादा समय से काम चल रहा है। तीनों खंडों में काम अभी तक तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें नहीं दौड़ रही हैं।

बुदनी-इटारसी रेलखंड में पहली दौड़ेंगी ट्रेन

बुदनी-इटारसी रेलखंड में तीसरी लाइन का काम लगभग पूरा हुआ है। लेकिन इस पर भी अभी तक ट्रेनें नहीं दौड़ पा रही हैं। हालांकि इसी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन पर सबसे पहले ट्रेनें दौड़नी हैं। इसी खंड में तीसरी लाइन का काम सबसे पहले शुरू हुआ था। काम लगभग पूरा हो हो गया है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी यदि ध्यान दें तो बारिश पूर्व उक्त रेलखंड में तीसरी लाइन पर ट्रेनें दौड़ सकती हैं। इस संबंध में भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता आईए सिद्दीकी का कहना है कि अभी तक किसी भी रेलखंड में तीसरी रेल लाइन पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव नहीं है।