पुलिस विभाग में हुए तबादले

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले में पदस्थ उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किये हैं।

इस आदेश के तहत उप निरीक्षक प्रदीप पाण्डेय को केवलारी से छपारा, सहायक उप निरीक्षक गजानंद राजपूत को बण्डोल से उगली, सुरेश कुमार दीक्षित को किंदरई से रक्षित केंद्र सिवनी, शेख रफीक को लखनादौन से लखनादौन पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा प्रधान अरक्षक सुभाष तिवारी को बरघाट से एजेके थाना, दिलीप राजपूत को बरघाट से धूमा पदस्थ किया गया है। आरक्षकों में अवधेश बघेल को कोतवाली से धनौरा, बाल मुकुंद बघेल को कोतवाली से उगली, राकेश ठाकुर को कोतवाली से किंदरई, सुधीर मिश्रा को रक्षित केंद्र से कोतवाली, जितेंद्र बघेल को रक्षित केंद्र से धूमा, अंकित देशमुख को रक्षित केंद्र से घंसौर, विकास बैस को रक्षित केंद्र से कोतवाली पदस्थ किया गया है।