बाईक पर सागौन चिरान ले जाते 02 गिरफ्तार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। वन विभाग उत्तर वन मण्डल सामान्य की टीम ने गत रविवार सोमवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 12 बजे गश्ती के दौरान नरसिंहपुर रोड एनएच 26 स्थित खापा से पिपरिया मार्ग पर बाईक से सागौन की चिरान जप्त की है।

बताया जाता है कि इस दौरान सागौन चिरान 04 नग 0.030 घन मीटर जिसकी कीमत 1500 रूपये बतायी जा रही है, इसका अवैध परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ा गया है।

मामले में पकड़े गये दो आरोपी बाल किशन पलारी व छोटेलाल बड़ा बिछुआ को पकड़ा गया है। वाहन व अपराधियों को पकड़ने में नितेश परते, गुलाब परते, नवीन श्रीवास्तव व राशिद खान वन रक्षकों का अहम योगदान रहा।