वन शहीदों की याद में 02 मिनिट मौन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देश के अनुसार दक्षिण सिवनी सामान्य वन मण्डल के अंतर्गत वन मण्डल कार्यालय एवं संबंधित परिक्षेत्र कार्यालयों में मुख्य वन संरक्षक सिवनी वृत आर.एस. कोरी एवं वन संरक्षक एवं पदेन वन मण्डल अधिकारी दक्षिण सिवनी वन मण्डल पी.पी. टिटारे, उप वन मण्डल अधिकारी सिवनी एल.के. वासनिक की उपस्थिति में सभी कार्यालयीन कर्मचारियों द्वारा वन तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले वन शहीदों की याद में प्रातः 11 बजे, 02 मिनिट का मौन धारण करते हुए वन शहीदों को याद कर उन्हें सम्मान दिया गया।