नगर पालिका क्षेत्र में 25 हजार अपात्र मिले हितग्राही!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शिवराज सिंह चौहान के नेत्तृत्व वाली भाजपा सरकार के द्वारा विधान सभा चुनावों के पूर्व गरीबों के लिये लायी गयी संबल योजना में मनमाने तरीके से बांट दिये गये बिजली कनेक्शन के भौतिक सत्यापन में एक लाख 18 हजार 505 अपात्र हितग्राही चिन्हित किये गये हैं।
प्रशासनिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रदेश में काँग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही सरकार के द्वारा संबल योजना के भौतिक सत्यापन के निर्देश जारी किये गये थे। इसके तहत जनपद पंचायत सहित नगरीय निकायों के द्वारा दल बनाकर घर-घर जाकर हितग्राहियों का सत्यापन कराया गया था।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में महज तीन जिलों में संबल योजना के हितग्राहियों का शत प्रतिशत सत्यापन पूर्ण हो पाया है। इसमें सिवनी के अलावा होशंगाबाद और हरदा जिले शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि जनपद पंचायत सिवनी में सत्यापित 61 हजार 256 में 48 हजार 794 पात्र और 12 हजार 462 हितग्राही अपात्र मिले हैं। जनपद पंचायत लखनादौन में सत्यापित 64 हजार 166 में 42 हजार 161 हितग्राही पात्र और 22 हजार 05 हितग्राही अपात्र मिले हैं।
इसी तरह जनपद पंचायत केवलारी में सत्यापित 52 हजार 255 में 36 हजार 391 पात्र और 15 हजार 864 हितग्राही अपात्र मिले हैं। जनपद पंचायत बरघाट में सत्यापित 58 हजार 517 में 49 हजार 604 पात्र और 08 हजार 913 हितग्राही अपात्र मिले हैं। जनपद पंचायत छपारा में सत्यापित 42 हजार 74 में 28 हजार 351 पात्र और 13 हजार 723 हितग्राही अपात्र मिले।
वहीं, जनपद पंचायत कुरई में सत्यापित 34 हजार 576 में 29 हजार 973 पात्र और 04 हजार 603 अपात्र हितग्राही मिले हैं। जनपद पंचायत घंसौर में सत्यापित 42 हजार 545 में से 37 हजार 922 पात्र और 04 हजार 623 अपात्र हितग्राही मिले हैं। जनपद पंचायत धनौरा में सत्यापित 28 हजार 314 में 20 हजार 928 पात्र और 07 हजार 386 अपात्र पाये गये हैं।
इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका सिवनी में सत्यापित 33 हजार 977 में 08 हजार 915 पात्र और 25 हजार 62 अपात्र मिले हैं। नगर परिषद लखनादौन में सत्यापित 04 हजार 835 में पात्र 02 हजार 894 और 01 हजार 941 हितग्राही अपात्र मिले। नगर पंचायत बरघाट में सत्यापित 03 हजार 709 में 1786 पात्र और 01 हजार 923 अपात्र मिले हैं। जिले के संबल योजना के कुल 04 लाख 02 हजार 6574 सत्यापित हितग्राहियों में 03 लाख 07 हजार 719 पात्र और 01 लाख 18 हजार 505 हितग्राही अपात्र मिले हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.