(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लखनादौन में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिये स्वीप प्लान के अंतर्गत सभी युवा मतदाताओं को निष्पक्ष निर्भीक एवं नैतिक मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें प्रज्ञा धुर्वे बीए षष्टम सेम का प्रथम एवं श्रृष्टि धुर्वे बीए षष्टम सेम का द्वितीय स्थान रहा है। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने पर बल दिया गया ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएल तलवारे के मार्गदर्शन एवं स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार भिमटे के निर्देशन में पूर्ण किया गया। इस अवसर पर डॉ आरएस ठाकुर, लाखन सिंह ठाकुर, अभिषेक पाण्डे, राजेश तिवारी, संध्या झारिया आदि की उपस्थिति रही।