आदेगांव, कहानी धूमा व गणेशगंज रहे पूर्णतः बन्द
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं लखनादौन जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में आयोजित लखनादौन जिले की मांग को लेकर विशाल जनसभा के बाद रैली का लखनादौन के हाई स्कूल ग्राउंड में सफल आयोजन हुआ। जहाँ लखनादौन सहित ग्रामीण अंचल आदेगांव, धूमा, कहानी, गणेशगंज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
उपनगरीय क्षेत्रों में बन्द सफल
आदेगांव सहित धूमा, गणेशगंज, कहानी उपनगरीय क्षेत्रों के द्वारा भी बन्द मो सफल बनाने के साथ साथ लखनादौन जिला आदेगांव धूमा तहसील बनाओ संगठन द्वारा आन्दोलन के समर्थन में सोमवार को सर्वदलीय संघर्ष समिति तत्वावधान में अपने क्षेत्रों को पूरी तरह बंद रखा गया सुबह से ही ज्यादातर व्यापारी बन्धुओ ने तो स्वेचछानुसार अपने प्रतिष्ठान बंद रखे बाकी के सभी प्रतिष्ठानों को संघर्ष समिति द्वारा बन्द कराया गया।
बन्द के उपरांत आदेगाव धूमा को तहसील व लखनादौन जिला बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में सम्मलित होने लखनादौन प्रस्थान किया गया जहां हाईस्कूल ग्राउंड में आयोजित जनसभा व विशाल रैली में समाहित हुए।
मंचीय सभा मे हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय के बीच जिला बनाओ संघर्ष समिति के ऊर्जावान सदस्यों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लखनादौन जिला बनाओ अभियान में समस्त क्षेत्रवासियों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया व लखनादौन जिला बनने के विभिन्न फायदे आमजन को सुनाए बारी बारी से दर्जनों वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी जिसमे कुछ वक्ताओं ने लखनादौन जिला न बनने को वर्तमान जनप्रतिनिधियों की नाकामियों को जिम्मेदार भी ठहराया, तो किसी ने क्षेत्र की जनता को अपने हक की लड़ाई के लिए निष्क्रिय बताया, मंच से यह भी कहा गया कि सम्पूर्ण लखनादौन क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है। जिसका जिम्मेदार कुछ हद तक आमजन भी है जो ऐसे निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों को अपना अमूल्य वोट देते आ रहे है जो हमारे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने में असमर्थ है, आगामी चुनाव में ऐसे निष्क्रिय जनप्रतिनिधियों से किनारा करने की जरूरत है जो हमारे अमूल्य मतों से विजयी होकर हमारी समस्याओ हमारी मांगो से किनारा करते है।
इस जन सभा मे जहा कांग्रेस भाजपा के क्षेत्रीय नेतागण की मौजूदगी थी तो वही गौंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन भी हुआ अनेको वक्ताओं ने अपनी बात रखी व लखनादौन जिला बनाओ का समर्थन किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि लखनादौन सबसे पुरानी तहसील है इसके बाद कि कई तहसील को जिला बना दिया गया लेकिन इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया गया मध्यप्रदेश शासन लखनादौन को आदिवासी जिला बनाना चाहिए। जिससे हमारे क्षेत्र के दूर दराज में रहने बाले आदिवासियों को इसका लाभ मिलेगा। सभी क्षेत्रवासी संघर्ष करते रहो मेने प्रदेश सरकार को संदेश भेज दिया है कि में लखनादौन को जिला बनाओ आन्दोलन के समर्थन में जा रहा हूँ। संबोधन उपरांत सभा मंच से लखनादौन नगर भ्रमण करते एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान हजारो की संख्या में लंबी कतार रैली के रूप में सत्ता शासन होस में आओ लखनादौन को जिला बनाओ जैसे विभिन्न नारे लगाते हुए विशाल प्रदर्शन किया।
धूमा से सुदामा गुप्ता, यतीन्द्र चौकसे, नावनदेवरी से अन्नी सरवैया, आदेगांव से भुवन अवधिया, राजेश तिवारी, राकेश नंदे, लखनादौन से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दीपक निगम, लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने 25 जनपद क्षेत्र के जनपद सदस्य एवं जनपद क्षेत्र में आने वाली समस्त 108 ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, समस्त राजनैतिक दल के पदाधिकारी एवं उनके अनुवांशिक संगठन के पदाधिकारी, पेंशनर्स एसोसिएशन, महिला संगठन, प्रेस क्लब लखनादौन के सदस्य, अधिवक्ता संघ के सदस्य, स्वतंत्र पत्रकार संगठन के सदस्य, बस आपरेटर यूनियन, अशासकीय स्कूल संगठन एवं समस्त सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।