राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई डाक मत पत्र एवं होम वोटिंग की कार्ययोजना की जानकारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार 30 मार्च को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डाक मत पत्र एवं होम वोटिंग की सुविधा माध्यम से होने वाले मतदान की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिसमें जिले में 85 वर्ष से  अधिक आयु की कुल 246 मतदाताओं तथा 135 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के माध्यम से मतदान करने की सहमति दी गई है।

उन्होंने बताया कि इन मतदाताओं के लिए पीओ एवं पी1 के साथ ही अन्य मतदान कर्मी एवं माइक्रो ऑब्जर्वर निर्धारित रुट से मतदाताओं के घर पहुँचगें। उन्होंने बताया सम्पूर्ण  वोटिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

इसी तरह सिवनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 47 मतदाताओं के लिए पांच रूटबरघाट विधानसभा क्षेत्र के 96 मतदाताओं के लिए 10 रूट, केवलारी विधानसभा क्षेत्र के 174 मतदाताओं के लिए 17 रूट तथा लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदाताओं के लिए कुल 8 रूट बनाए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से होम वोटिंग के अवलोकन के लिए प्रतिनिधि नियुक्त करने की बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी एल चिनाप, डाक मतपत्र प्रभारी श्रीमती पूर्वी तिवारी के साथ ही अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.