जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 161 आवेदन

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित‍ हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्‍टर श्री सी एल चिनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पालयी खुर्द तहसील छपारा निवासी संध्‍या डेहरिया द्वारा गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम बम्‍होडी सिवनी निवासी नंदकिशोर चंद्रवंशी द्वारा नक्‍शा सुधार किये जाने विषयक, ग्राम मुण्‍डरई निवासी चेतिया धुर्वे द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने विषयक, ग्राम नगझर तहसील बरघाट निवासी चैनसिंह टेम्‍भरे द्वारा अंत्‍योदय कार्ड से राशन दिलाये जाने विषयक, ग्राम खमरिया सिवनी निवासी शकुंतला सल्‍लाम द्वारा रिकार्ड दुरूस्‍त किये जाने विषयक, वार्ड क्रमांक 10 बरघाट निवासी प्रदीप कुमार भालेकर द्वारा पेंशन राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम टिकारी भोंगाखेडा निवासी रघंनंदन डहेरिया द्वारा राजस्‍व रिकार्ड में जाति सुधार किये जाने विषयक, सिवनी निवासी जितेंद्र सतनामी गलत अकाउंट में हुई ट्रांसफर राशि को दिलाये जाने विषयक, ग्राम डोरली छतरपुर निवासी गुडिया बाई डोंगरे द्वारा नलजल योजनांतर्गत नल कनेक्‍शन दिलाये जाने विषयक, शास्‍त्री वार्ड सिवनी निवासी राहुल पाराशर द्वारा आयुष्‍मान कार्ड बनाये जाने विषयक, जनता नगर सिवनी निवासी आकाश कुशवाहा द्वारा संबल सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम नगझर सिवनी निवासी तीरभ सिंह चंदेल द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने विषयक, ग्राम सहजपुरी लखनादौन निवासी सल्‍लू द्वारा सीमांकन कराये जाने विषयक, ग्राम घोटी सिवनी निवासी ओंकार प्रसाद द्वारा उपदान की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम अंकीवाडा बरघाट निवासी आनंद झारिया द्वारा पीएम आवस योजना की राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम चिखली सिल्‍लौर तहसील कुरई निवासी निखिल ढोमने द्वारा टीसी दिलवाने विषयक, ग्राम बर्रा तहसील छपारा निवासी मालती बाई द्वारा क्षतिपूर्ति राशि दिलाये जाने विषयक, ग्राम गोपालगंज सिवनी निवासी राजकुमार बामनिया द्वारा जीर्णशीर्ण शवदाह गृह का सुधार कराये जाने विषयक, लखनादौन निवासी विमला बाई द्वारा पिता की मृत्‍यु के बाद सहायता राशि दिलाये जाने विषयक, सहित कुल 161 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।

अखिलेश दुबे

लगभग 15 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के सिवनी ब्यूरो के रूप में लगभग 12 सालों से कार्यरत हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.