24 को मनाया जायेगा होली मिलन समारोह

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह रविवार 24 मार्च को जबलपुर रोड स्थित अग्रोहा सैलीब्रेशन लॉन में मनाया जायेगा।

मंगलवार को अग्रसेन महासभा समिति की बैठक में चर्चा के बाद तय किया गया कि मिलन समारोह का कार्यक्रम रविवार 24 मार्च को शाम 07 बजे से आयोजित किया जायेगा। फाग के गीतों व ऑर्केष्ट्रा के बीच आयोजित इस होली मिलन समारोह में समाज के बड़े बुजुर्ग, महिला, पुरूष व युवा वर्ग उपस्थित रहेगा।

बैठक में अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल, सचिव नरेश अग्रवाल, सह सचिव बसंत अग्रवाल, संतोष अग्रवाल बाहुबली, तरूण अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में होली मिलन समारोह को भव्यता प्रदान करने और निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण कराने संबंधी विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।