273 दिव्‍यांगजनों को एडिप योजनांतर्गत वितरित किए गए सहायक यंत्र

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत  जिला कलेक्‍टर संस्‍कृति जैन के निर्देशन में 09 जून 2025 को स्‍थानीय निकायों में आयोजित चिन्‍हांकन शिविर में चिन्हित  दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन राशि लॉन सिवनी में किया गया।

कार्यक्रम में सांसद श्रीमती भारती पारधी, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमति मीना बिसेनश्री अरूण शर्मा, श्री संतोष अग्रवाल एवं अन्‍य अतिथियों  द्वारा मां सरस्‍वती के चरणों में पुष्‍प अर्पण, दीप प्रज्‍जलन कर शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन, प्रभारी सीईओ जनपद सुश्री रेखा देशमुख सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

सांसद श्रीमती भारती पारधी ने कार्यक्रम को संबोधित कर योजना से लाभांवित होकर सहायक उपकरण प्राप्‍त कर रहे सभी व्‍यक्तियों को शुभकामनाऐं दी। उन्‍होंने कहा कि सहायक उपकरणों के सहारे दिव्‍यांगजनों की दैनिक दिनचर्या सुगम हो सकेगी। अन्य व्यक्ति पर आश्रित होने के भाव को कम किया जा सकेगा।

विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद दिव्यांग की मदद के लिए कार्य कर रही है। जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। सरकार का प्रयास है कि दिव्यांग व्यक्ति को हर जरूरी सुविधा दी जाए, ताकि उनका जीवन यापन सही ढंग से हो सके। इसी के तहत सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों में दिव्यांगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्‍कों जबलपुर के सहयोग से  सिवनी जनपद एवं सिवनी नगरीय निकाय के 164 एवं बरघाट जनपद 109 कुल 273 चिह्नित किए दिव्‍यागजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग नि:शुल्क वितरित किया गया। साथ ही शिविर में  दिव्यांगजनों 36 मोट्राइज्ड ट्रायसिकल, 76 ट्रायसिकल, 61 व्हीलचेयर, 4 सीपी चेयर44  श्रवण यंत्र, 74 बैसाखी, 53  वाकिंग स्टीक, 11 रोलेटर, 40 टीएलएम किट, 7 सुगम्‍य कैन, 40 कृत्रिम अंग सहित 446 सहायक उपकरणों का वितरण  किया गया। सहायक उपकरण शिविर में एलम्‍कों जबलपुर के सिवनी, सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्त्किरण विभाग के अधिकारी व कर्मचारीजिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आकाश कुमार

आकाश कुमार ने नई दिल्ली में एक ख्यातिलब्ध मास कम्यूनिकेशन इंस्टीट्यूट से मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में हाथ आजमाने की सोची. लगभग 15 सालों से आकाश पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के मुंबई ब्यूरो के रूप में लगातार काम कर रहे हैं.समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.