32 मवेशियों के साथ पकड़ाये 04 तस्कर

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन पुलिस ने नेशनल हाईवे पर मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में बैठे चार मवेशी तस्करों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लखनादौन थाना प्रभारी एम.डी. नागोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमाँक एमपी 20 एचबी 3546 के माध्यम से मवेशियों को नागपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया। उस ट्रक में क्रूरता पूर्वक भरे हुए 32 मवेशी मिले।

इस मामले में पुलिस ने दिनेश पिता श्रीराम कठेरिया कानपुर, अजीत पिता वहीद, मऊरानी पुरानी झाँसी, अली हसल पिता यूनुस औरिया उत्तर प्रदेश और नरेश कठेरिया हल्के प्रसाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी ललित शाक्यवार के निर्देशन में अवैध कारोबार पर कार्यवाही की जा रही है। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक विष्णु वर्मा, आरक्षक अजय बरैमया, रवि धुर्वे, मोंटी गोखले इस कार्यवाही में शामिल रहे।