पुलिस ने जप्त की 34 लिटर कच्ची शराब

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले में कुछ विभागों की कार्यप्रणाली इतनी निष्क्रिय हो चुकी है कि उन्हें सिर्फ वेतनभोगी विभाग माना जाने लगा है। इन्हीं में से एक है आबकारी विभाग जिसकी उपस्थिति सिवनी में नगण्य होने के कारण पुलिस को ही आबकारी विभाग का कार्य भी करना पड़ रहा है।

छपारा पुलिस ने पाँच अलग – अलग स्थानों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए कुल 34 लिटर कच्ची शराब की जप्ति बनायी है। इस दौरान ग्राम गुदना निवासी संतू पिता प्रेमलाल कुमरे, ग्राम खापा निवासी गोलू उर्फ सुनील, ग्राम भेड़की निवासी आनंद पिता राम प्रसाद, ग्राम अजनिया निवासी शिव कुमार पिता पूरन और ग्राम अंधियारी निवासी मनकू भलावी के पास से अवैध शराब की जप्ति बनाते हुए पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.