(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी जिले में कुछ विभागों की कार्यप्रणाली इतनी निष्क्रिय हो चुकी है कि उन्हें सिर्फ वेतनभोगी विभाग माना जाने लगा है। इन्हीं में से एक है आबकारी विभाग जिसकी उपस्थिति सिवनी में नगण्य होने के कारण पुलिस को ही आबकारी विभाग का कार्य भी करना पड़ रहा है।
छपारा पुलिस ने पाँच अलग – अलग स्थानों पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए कुल 34 लिटर कच्ची शराब की जप्ति बनायी है। इस दौरान ग्राम गुदना निवासी संतू पिता प्रेमलाल कुमरे, ग्राम खापा निवासी गोलू उर्फ सुनील, ग्राम भेड़की निवासी आनंद पिता राम प्रसाद, ग्राम अजनिया निवासी शिव कुमार पिता पूरन और ग्राम अंधियारी निवासी मनकू भलावी के पास से अवैध शराब की जप्ति बनाते हुए पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया है।