(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्यालय में विगत कई वर्षों से हिंदु नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर वाहन रैली का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2007 से आरंभ हुई इस रैली का आयोजन आगामी 22 मार्च बुधवार को होगा। पहले ही रैली को व्यापक और भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति द्वारा बैठकों का आयोजन कर कार्य योजना बनायी जा चुकी है।
तैयारियों को लेकर नगर में जगह-जगह भगवाकरण का कार्य आरंभ हो चुका है, युवा हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस रैली में नगर के सभी धार्मिक समाजिक, राजनैतिक एवं सनातन धर्मी तन मन धन से अपना सहयोग करते है। 22 मार्च की सुबह विशाल वाहन रैली सुबह 9 बजे बड़े मिशन स्कूल मैदान से आरंभ होगी, नगर का भ्रमण करते हुए सनातन धर्मी युवा, महिला व पुरूष पुन: बड़े मिशन स्कूल मैदान पहुंचेगे जहां रैली का समापन होगा।
आयोजन समिति ने जिले के सभी सनातन धर्मियों से इस धार्मिक कार्य में शामिल होने का अनुरोध करते हुए अपील की है कि सयमित रूप से सभी रैली में शामिल हो। ज्ञात रहे कि रामनवमीं पर्व के पूर्व आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बाद युवाओं में पर्वों को लेकर और उत्साह का माहौल बन जाता है।