(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019 के लिये कक्षा 9वीं व 11वीं की पूरक परीक्षा के लिये समय सारिणी घोषित कर दी गयी है। घोषित समय सारिणी के अनुसार कक्षा 11वीं की सभी विषयों पूरक परीक्षा 19 जून को आयोजित होगी। वहीं कक्षा 9वीं की पूरक परीक्षाएं 20 जून से प्रारंभ हो रही हैं।
सुबह 08 से 11 तक आयोजित होंगी परीक्षाएं : ये परीक्षाएं सुबह 08 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी। जो विद्यार्थी कक्षा 9वीं में 02 विषय में और कक्षा 11वीं में 01 विषय में अनुत्तीर्ण हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षा विकास खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होंगी।
स्थानीय अवकाश से परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी : प्रायोगिक विषय में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन सैद्धांतिक प्रश्न पत्र संपन्न होने के पश्चात दोपहर में केन्द्राध्यक्ष द्वारा संपादित की जायेगी। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनिट बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा।