एक प्रत्याशी ने भरा नामाँकन 20 ने लिये फॉर्म

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सत्रहवीं लोकसभा के निर्वाचन के लिये बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिये 02 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।

प्रथम दिन 02 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया था। दूसरे दिन 03 अप्रैल को एक प्रत्याशी द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया की ओर से युवराज सिंह बैस ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रथम दिन 02 अप्रैल को प्रथम दिन कुल 25 लोगों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिये गये थे। दूसरे दिन 20 लोग, नाम निर्देशन पत्र ले गये है। इस प्रकार प्रथम दो दिनों में कुल 45 लोगों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिये जा चुके है।

दूसरे दिन 03 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्र ले जाने वालों में कृष्णा लाल नगपुरे, अधिवक्ता शंकर कंसरे, राम बिहारी शुक्ला, बलविंदर सिंह भंगल, मीनाक्षी मड़ाये, पीतम बोरकर, सुदीप शुक्ला, शब्बीर पटेल, तरूण साहू, यशपाल भलावी, राम कुमार नगपुरे, अनिल शाह उईके, यमलेश बंजारी, मगन बली सोनी, राकेश कुमार राहंगडाले, राजन मसीह, रूप लाल कुतराहे, अली एम.आर. खान, धर्मदास वासनिक एवं डॉ.बी.सी. उके शामिल हैं।

नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 09 अप्रैल है। नाम निर्देशन पत्र निर्धारित दिनों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक ही जमा किये जा सकते है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जाँच का काम 10 अप्रैल को किया जायेगा।

चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 12 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये जायेंगे। मतदान 29 अप्रैल को कराया जायेगा और मतगणना 23 मई को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बालाघाट में होगी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत घोषित सार्वजनिक अवकाश के दिन नाम – निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि शनिवार 06 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, चौतीचाँद के सार्वजनिक अवकाश व 07 अप्रैल को रविवार के अवकाश की वजह से नाम निर्देशन पत्र नहीं स्वीकार किये जा सकेंगे, क्योंकि ये दोनों अवकाश निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत घोषित अवकाश की श्रेणी में आते हैं।