एक फॉर्म निरस्त, 24 फॉर्म पाये गये सही

(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सत्रहवीं लोकसभा के निर्वाचन के लिये बालाघाट लोकसभा क्षेत्र में जमा किये गये नामाँकन फॉर्मों की जाँच का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। जाँच में एक प्रत्याशी का फॉर्म निरस्त कर दिया गया। वहीं 24 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये।
बहुजन समाज पार्टी की ओर से नाम निर्देशन पत्र भरने वाले प्रत्याशी राम कुमार रमेश नगपुरे का फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य द्वारा चुनाव प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, बी.परमेश्वरन की मौजूदगी में प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की जाँच की गयी।
जाँच में प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया के युवराज सिंह, निर्दलीय किशोर समरीते, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभिषेक बिल्होरे, पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राजेन्द्र बाबू ढोके, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के मुकेश बंसोड़, भारतीय जनता पार्टी के ढाल सिंह बिसेन, बसपा के कंकर मुंजारे, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जेसिंग पिता शैलू सिंग, मध्य प्रदेश जन विकास पार्टी के सत्य प्रकाश शुल्के, भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के मधु कुमार राम दयाल भगत, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के अली एम.आर. खान, बहुजन मुक्ति पार्टी के करण सिंह, भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के सतीश कुमार, भारत प्रभात पार्टी के राजन मसीह, निर्दलीय बोध सिंह भगत, प्रीतम लाल बोरीकर, रूप लाल कुतराहे, गेंद लाल, मनोरमा नागेश्वर, मनीषा वैद्य, मकबूल शाह रहमान, नारायण बंजारे, मिरश्याम, राकेश कुमार के नामाँकन सही पाये गये।
नाम वापिसी 12 को : इधर, चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल को दोपहर 03 बजे तक वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 12 अप्रैल को ही चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे। मतदान 29 अप्रैल को कराया जायेगा और मतगणना 23 मई को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज बालाघाट में होगी।
29 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र बैहर के 301 मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र लांजी के 283 मतदान केन्द्र और विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के 294 मतदान केन्द्र पर सुबह 07 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान कराया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के 274 मतदान केन्द, वारासिवनी के 237 मतदान केन्द्र, कटंगी के 248 मतदान केन्द्र, बरघाट के 305 मतदान केन्द्र और सिवनी के 333 मतदान केन्द्र में सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.