ट्रक की टक्कर से चौपहिया सवार हुए घायल

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कुरई से सुकतरा की ओर जा रहे चार पहिया वाहन में सवार दो लोग तब घायल हो गये जब उनके वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घायलों को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

दुर्घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुरई स्थित स्वास्थ्य केन्द्र के चार पहिया वाहन में सवार होकर जब कुछ स्वास्थ्य कर्मी ग्राम सुकतरा की ओर आ रहे थे तभी एक एक ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में इस चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी।

सोमवार 16 सितंबर की शाम लगभग साढ़े चार बजे हुए इस सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर के कारण चार पहिया वाहन में सवार ग्राम डोरली छतरपुर निवासी अनिल (24) पिता अशोक यादव और ग्राम मोहगाँव निवासी सुरेन्द्र (26) पिता सुलभी यादव घायल हो गये। दोनों घायलोें को जिला चिकित्सालय में भर्त्ती करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।