(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। मारपीट के एक आरोपी को माननीय न्यायालय के द्वारा सजा सुनायी है।
अभियोजन कार्यालय के मीडिया प्रभारी मनोज सैयाम ने बताया कि यह मामला अरी थाने के अंतर्गत इस साल 29 अगस्त का है। श्याम कुमार साहू एवं राधेश्याम साहू के खेत आजू बाजू स्थित हैं। दोनों का मीटर का कनेक्शन एक ही खंबे से है। आरोपी राधेश्याम के कनेक्शन के तार नीचे लटके थे तथा उसमें अनेक जगह कट लगे थे, जिससे करंट लगने का खतरा बना हुआ था। श्याम कुमार ने राधेश्याम से तार बदलवाने की बात कही गयी।
उन्होंने बताया कि इसी बात पर राधेश्याम भड़क गया और उसने पत्थर मारकर श्याम कुमार को घायल कर दिया। श्याम कुमार की रिपोर्ट पर अरी पुलिस ने मामला कायम करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी राधेश्याम को न्यायालय उठने तक एवं पंद्रह सौ रूपये के जुर्माने की सजा सुनायी।