मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन 02 से 08 तक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 02 से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।

इस आयोजन का उद़देश्य समाज में बढती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों, पदार्थाे के दुष्परिणामों से छात्र, छा़त्राओं एवं समाज को अवगत कराना है, ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थाे की रोकथाम हेतु वातावरण एवं जागरूकता निर्माण हो सके।

इस अवसर पर जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों की सहभागिता से जनसमुदाय से मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भराया जाएगा तथा समस्त उच्चतर, माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों में वाद विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।