आज से महंगी हो जायेगी शराब!

 

 

वर्तमान दरों में बीस फीसदी होगा इज़ाफा

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शुक्रवार पाँच अप्रैल से शराब की कीमतों में बीस फीसदी बढ़ौत्तरी हो जायेगी। इस आशय के संकेत शराब ठेकेदारों के बीच चल रहीं चर्चाओं के आधार पर सूत्रों ने दिये हैं।

सूत्रों का कहना है कि हर साल शराब का ठेका उसके पिछले साल की तुलना में अधिक राशि में दिया जाता है। प्रतिस्पर्धा के दौर में ठेेकेदारों को महंगा ठेका लेने के बाद इस राशि को निकालने के लिये शराब की दरों में बढ़ौत्तरी करना पड़ता है। इस साल शराब की कीमतों में बीस फीसदी बढ़ौत्तरी तय की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि पाँच सौ रूपये में मिलने वाली शराब की बोतल अब छः सौ रूपये की मिलेगी। शराब के महंगे होने के कारण शराब के शौकीनों को झटका जरूर लग सकता है, पर जिस तादाद में सिवनी जिले में मयजदों की संख्या में बढ़ौत्तरी हुई है उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि शराब ठेकेदारों को इस साल घाटा होने की उम्मीद कम ही है।

सूत्रों ने इस बात के संकेत भी दिये हैं कि बारापत्थर स्थित शराब दुकान के आसपास के क्षेत्र में आये दिन होने वाले विवादों को देखते हुए इस शराब दुकान के लिये नया स्थान खोजने की कवायद भी आरंभ हो गयी है।