(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में काफी लंबे समय से खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) के पद पर पदस्थ डॉ.देवाशीष बैनर्जी आये दिन सुर्खियों में बने हुए हैं।
पत्रकार दिनेश ठाकुर ने बताया कि बीते दिवस छपारा निवासी एक महिला अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिये शासकीय अस्पताल छपारा लेकर पहुँची। महिला द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित डॉ.देवाशीष बैनर्जी से कहा गया कि बच्चे को टीका लगवाना है।
उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा इतना कहे जाने पर बीएमओ डर्ॉ.बनर्जी के द्वारा अचानक ही उग्र होकर महिला से कहा गया कि उनके पास क्या यही काम रह गया है कि जब भी बच्चे को लाओ तभी टीका लगाया जाये!
पत्रकार दिनेश ठाकुर ने कहा कि एक ओर तो जिलाधिकारी प्रवीण सिंह के द्वारा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा मरीज़ों या उनके परिजनों से इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उनके द्वारा सीएम हेल्प लाईन पर कर दी गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.